गुरदासपुर। रविवार को प्रभु विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के मौके पर हलका विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से भगवान परशुराम की पुष्प अर्पण करने से सर्वप्रथम भगवान परशुराम चौंक गुरदासपुर में पूरी तरह से सफाई करवाई गई। इस दौरान उनके साथ मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन व यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव केपी पाहड़ा, नगर इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रंजू शर्मा, व्यापार मंडल प्रधान दर्शन महाजन और श्री ब्राहम्ण सभा के प्रधान जतिंदर शर्मा उपस्थित थे।
इस दौरान विधायक पाहड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से इस पवित्र त्योहार को लोग अपने घरों में बैठकर मना रहे है। भगवान परशुराम जी सभी धर्मो के अदारनीय थे। जिनकी बदौलत आज तक हिंदु समाज उन्हें शत-शत नमन करता है। विधायक ने कहा कि आगामी दिनों में लॉकडाऊन खुलने तक लोग कफ्र्यू की मर्यादा की पालना करें व बिना काम के घर से बाहर न निकलें। इस दौरान नगर कौंसिल के सुपरिटेंडेंट अशोक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर रहे। इस दौरान थाना सिटी के प्रभारी जबरजीत सिंह ने भी परशुराम राम चौंक में भगवान परशुराम को पुष्प अर्पित किए।