चंडीगढ़, 18 अप्रैल: मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर श्रम विभाग ने आज रजिस्टर्ड कामगारों के लिए 90 करोड़ रुपए की अंतरिम राहत की दूसरी किस्त जारी की। डीबीटी के ज़रिये 2,82,576 रजिस्टर्ड निर्माण कामगारों के बचत बैंक खातों में हरेक को 3,000 रुपए ट्रांसफर किए गए।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए श्रम एवं स्वास्थ्य मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि कोरोनावायरस बीमारी (कोविड -19) ने हमारे देश समेत पूरी दुनिया को अपनी पकड़ में ले लिया है। इसलिए निर्माण कामगारों को बिना काम और मज़दूरी के घर रहना पड़ेगा। यदि निर्माण कामगारों को काम और वेनत नहीं मिलता तो वह और उनके पारिवारिक सदस्यों का जीवन निर्वाह ख़तरे में पड़ जाएगा। निर्माण मज़दूरों के काम की प्रकृति को देखते हुए उन्होंने कहा कि कामगार कफ्र्यू की पाबंदियों के दौरान घर से काम नहीं कर पा रहे, इसलिए पंजाब सरकार हर रजिस्टर्ड निर्माण कामगार को राहत प्रदान कर रही है।