Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ

मिल्कफैड द्वारा मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए 20.34 लाख रुपए का योगदान

मिल्कफैड द्वारा मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए 20.34 लाख रुपए का योगदान
  • PublishedApril 17, 2020

चेयरमैन कैप्टन हरमिन्दर सिंह द्वारा 51,000 रुपए का योगदान दिया गया

एम.डी. द्वारा सात दिन का वेतन और मुलाजि़मों द्वारा एक दिन के वेतन के साथ 19.83 लाख रुपए का योगदान

चंडीगढ़, 17 अप्रैल: कोविड-19 संकट के मद्देनजऱ राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए गए मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए मिल्कफैड पंजाब द्वारा 20.34 लाख रुपए का योगदान दिया। यह जानकारी सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा दी।

स. रंधावा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मिल्कफैड द्वारा दिए गए इस योगदान में चेयरमैन कैप्टन हरमिन्दर सिंह द्वारा 51 हज़ार रुपए और एम.डी. कमलदीप सिंह संघा द्वारा सात दिन का वेतन और बाकी सभी मुलाजि़मों द्वारा एक दिन का वेतन जिसकी राशि 19,83,850 रुपए बनती है, दान करने के लिए जुटाए गए।

मिल्कफैड द्वारा मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष के लिए कुल 20,34,850 रुपए दान किए गए। सहकारिता मंत्री ने मिल्कफैड के चेयरमैन, एम.डी. समेत सभी मुलाजि़मों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस संकट की घड़ी में सरकार की मदद की। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू /लॉकडाउन की बंदिशों के चलते मिल्कफैड द्वारा पहले से ही दूध समेत अन्य ज़रूरी डेयरी उत्पादों की घर-घर आपूत्र्ति को यकीनी बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की जा रही है।

Written By
The Punjab Wire