Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ

बरनाला और पट्टी जेलों को क्वारंटाइन जेल घोषित किया, 412 कैदी अन्य जेलों में स्थानांतरित किए-रंधावा

बरनाला और पट्टी जेलों को क्वारंटाइन जेल घोषित किया, 412 कैदी अन्य जेलों में स्थानांतरित किए-रंधावा
  • PublishedApril 16, 2020

कोविड-19 संकट के मद्देनजऱ नए कैदी सिफऱ् बरनाला और पट्टी जेल ही भेजे जाएंगे-सुखजिन्दर सिंह रंधावा

बरनाला जेल के 100 कैदी नई जेल नाभा और 202 कैदी जि़ला जेल बठिंडा भेजे

पट्टी सब जेल के कैदी जि़ला जेल श्री मुक्तसर साहिब स्थानांतरित किए

चंडीगढ़, 16 अप्रैल: कोविड-19 संकट के मद्देनजऱ राज्य की जेलों में एहतियात बरतने के लिए पंजाब सरकार ने अहम कदम उठाते हुए बरनाला और पट्टी जेलों को क्वारंटाइन के तौर पर घोषित कर दिया है। यह खुलासा जेल मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज यहाँ जारी प्रैस बयान के द्वारा किया। स.रंधावा ने बताया कि बरनाला और पट्टी जेलों में बंद 412 कैदियों को राज्य की अन्य जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। कोई भी नया कैदी क्वारंटाइन घोषित की गई इन दोनों जेलों में ही पूरी मैडीकल जांच के बाद भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य की जेलों को कोरोनावायरस के किसी भी संभावित ख़तरे से बचने के लिए एहतियात के तौर पर उठाया गया है। जेल मंत्री स. रंधावा ने और खुलासा करते हुए बताया कि बरनाला जेल के 100 कैदी नई जेल नाभा और 202 कैदी जि़ला जेल बठिंडा और पट्टी सब जेल के 110 कैदी जि़ला जेल श्री मुक्तसर साहिब स्थानांतरित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन 412 कैदियों का चैकअप करके स्थानांतरित किया गया है। अब कोई भी नया कैदी दोनों जेलों को छोड़ कर किसी अन्य जेल में नहीं भेजा जाएगा। क्वारंटाइन घोषित की गई बरनाला और पट्टी जेल में आने वाले नए कैदी को कोविड-19 प्रोटोकॉल और हैल्थ एडवाईज़रियों के अनुसार पूरी तरह जांच करके भेजा जाएगा।

Written By
The Punjab Wire