गुरदासपुर। कर्फ्यू के दौरान गाड़ी पर प्रैस का स्टीकर लगाकर घूमने वाले तीन लोगो के खिलाफ थाना पुराना शाला की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उक्त तीनों के पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही कोई पत्रकारिता का प्रमाण पत्र।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने गांव दाऊवाल पर नाकाबंदी की हुई थी। पुलिस पार्टी गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी को रोका गया जिसमें तीन लोग सवार थे। गाड़ी पर प्रैस का स्टीकर लगा था। गाड़ी को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी में सवार गुरमुख सिंह व लखविंदर सिंह दोनों निवासी ठाकुरपुर (दोरांगला) व जतिंदर सिंह निवासी थाना सदर गुरदासपुर के पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही प्रैस का कोई आईडी कार्ड था। जिन्होंने ऐसा करके जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना की है। उक्त तीनो के खिलाफ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट कंचन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल तीनों आरोपितों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।