पंजाब में कोविड़-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 184, मंगलवार को 8 नए केस आए सामने, कुल 13 की हो चुकी है मौत
पंजाब में मंगलवार को कोविड़-19 का आंकड़ा 184 पर पहुंच गया। मंगलवार को चार पठानकोट, 2 शहीद भगत सिंह नगर, 1 केस गुरदासपुर तथा 1 केस जालंधर में दर्ज किया गया। गुरदासपुर में कोविड़-19 का केस आने के साथ ही यह पंजाब के कुल 18 जिलों में फैल गया। हालकि 27 मरीज ठीक हुए है। जबकि संदिग्धों की संख्या 4844 पर पहुंची। रिपोर्ट पढ़े।


