CORONA ਪੰਜਾਬ

“आरोग्य सेतु” ऐप को जल्द डाउनलोड करवाये, पी एम केयर फंड में बढ़ कर सहयोग करवाये :-अश्वनी शर्मा

“आरोग्य सेतु” ऐप को जल्द डाउनलोड करवाये, पी एम केयर फंड में बढ़ कर सहयोग करवाये :-अश्वनी शर्मा
  • PublishedApril 11, 2020

भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जरुरतमंदो को राशन पहुंचाए :- अश्वनी शर्मा 

अमृतसर: 11 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कोरोना वायरस के बारे में जिला वाइस प्रभाव की जमीनी जानकारी लेने हेतु जिलों स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी शुरुआत की । इसी कड़ी में जिला अमृतसर में अश्वनी शर्मा  ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला अध्यक्ष सुरेश महाजन के नेत्रित्व में राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ, भाजपा सांसद श्वेत मलिक सहित जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ कोरोना महामारी द्वारा पीड़ितों व् उनके इलाज व् प्रशासन द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए उठाये जा क़दमों व् राशन वितरण संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल की।

शर्मा ने इस अवसर पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इस महामारी के दौर में अपने इलाके की जरूरतमंद जनता को अपने स्तर पर सामर्थ्य के अनुसार राशन वितरण करने व् अन्य जरूरतों को पूरा करने का भी आह्वान किया I शर्मा ने कहाकि कोरोना के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जंग लम्बी चलने वाली है और इसमें सभी द्वारा अपना सहयोग करना सभी का कर्तव्य बनता है I

अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लॉक-डाउन 1 मई तक बड़ा दिया गया है और इस लॉक-डाउन के चलते प्रदेश में मध्यम-वर्गीय परिवारों, गरीब व् जरूरतमंद जनता को बहुत भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । इस लॉक-डाउन से आम जनता को सबसे बड़ी परेशानी दो वक्त के भोजन व राशन की हो रही है, जिसकी आपूर्ति के लिए भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की मदद के लिए निरंतर सक्रिय हैं ।

अश्वनी शर्मा ने कहाकि कोरोना महामारी में संक्रमण से बचाव के लिए भाजपा द्वारा महिला मोर्चा को मास्क बनाने का जिम्मा सौंपा गया है और इसमें महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को दिहाड़ीदार परिवार के लोगों को उनकी आजीविका चलाने के लिए संलिप्त करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आने वाले दिनों में प्रदेश में लोच-डाउन के दौरान व् खुलने के बाद मास्क की कमी किसी को भी न आ पाए I शर्मा ने बताया कि भाजपा पार्षदों को अपनी-अपनी वार्डों में कोरोना को हराने व् जनता को इस महामारी से बचाने के लिए अपने स्तर पर प्रशासन व् समाजसेवी स्न्स्थों के साथ मिलकर सैनेटाईजेशन का कार्य करवाने के लिए भी कहा गया हैं I

 अश्वनी शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते हुए कहाकि पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रदेश कि जनता द्वारा उठाये जा रहे सवालों को गंभीरता से लेते हुऐ स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करते हुऐ सम्बंधित संसाधन मुहैया करवाने के लिए अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाए । शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते हुए कहाकि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा सांसदों के वेतन, दो साल की सांसद निधि बंद करने के साथ व् अन्य खर्चों में की गई कटौती की तर्ज पर पंजाब के मंत्रियों व् विधायकों के वेतन व् अन्य खर्चों में कटौती कर उस राशि को कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में इस्तेमाल किया जा सके I

अश्वनी शर्मा ने देश पर आये इस संकट की घडी में भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह की राजनीति से दूर रह कर मानवता सेवा करना अपना धर्म मानती है और प्रदेश सरकार व् जिला प्रशासन को आश्वासन दिलाती है कि उनका हर कार्यकर्ता राजनीति व् अपने स्वार्थ से ऊपर उठ कर इस संकट की घडी में हर सम्भव सहायता के लिए उनका साथ देने के लिए तैयार है I

अश्वनी शर्मा ने बताया कि कोरोना की इस महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने सहित अपने संपर्क के दस साथियों व् जनता को प्रोत्साहित करके पी.एम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में कम से कम 100 रूपये की राहत राशि जमा करवाने के लिए आह्वान किया गया हैं I शर्मा ने कहाकि कोरोना से लड़ने के लिए बूथ स्तर पर “आरोग्य सेतु” एप सभी परिवारों को डाउनलोड करवाने की बूथ स्तर तक रणनीति बनाई गई है, ताकि पंजाब के सभी लोग इस ‘आरोग्य सेतु’ एप से जुड़ कर ख़ुद व् अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें ।

Written By
The Punjab Wire