Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अच्छी खबर, जिला गुरदासपुर में नही है कोविड़-19 का अभी तक कोई मरीज, 38 में से 33 संदिग्धों की रिपोर्ट आई नैगेटिव, पांच की रिपोर्ट का इंतजार।

अच्छी खबर, जिला गुरदासपुर में नही है कोविड़-19 का अभी तक कोई मरीज, 38 में से 33 संदिग्धों की रिपोर्ट आई नैगेटिव, पांच की रिपोर्ट का इंतजार।
  • PublishedApril 11, 2020

गुरदासपुर।  जिला गुरदासपुर में अभी तक कोविड़ का कोई भी मरीज सामने नही आया है। इस संबंधी बटाला तथा गुरदासपुर सिवल अस्पताल में अभी तक कुल 38 सैंपल लिए गए है। जिसमें से 33 मरीजों के सैंपल नैगेटिव पाए गए है। जबकि पांच के सैंपल पेंडिग है। यह जानकारी गुरदासपुर के सिवल सर्जन डॉ किशन चंद ने दी। उन्होने बताया कि शेष नतीजे भी जल्द आ जाएगें। नैगेटिव पाए जाने वालों में नबीपुर, धारीवाल, पुराना शाला तथा फतेहगढ़ चूड़िया का मरीज  भी शामिल है। 
उन्होने बताया कि कादियां निवासी एक 60 साल के बुजुर्ग की सिवल अस्पताल बटाला में मौत हो गई। मृतक टी बी की बिमारी से पिछले दो साल से जूझ रहा था। प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर कादियां के प्रेम नगर मोहल्ले को सील कर दिया गया है। 

इस संबंधी डीसी गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि मरीज के सैंपल कोरोना वायरस संबंधी जांच के लिए भेजे गए है तथा उनके मोहल्ले तथा परिवार को आईसोलेट किया गया है। उन्होने कहा कि मृतक की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल उनकी ओर से अहतियात के तौर पर मोहल्ले को सील किया गया है तथा शव को आईसोलेट कर अलग रखा गया है।

Written By
The Punjab Wire