Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति (रजि)” ने पी.एम्. केयर्स फंड में दिए 51,000 रूपये : डॉ. चावला

राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति (रजि)” ने पी.एम्. केयर्स फंड में दिए 51,000 रूपये : डॉ. चावला
  • PublishedApril 10, 2020

गुरदासपुर: 10 अप्रैल , कोरोना वायरस की महामारी के चलते सारे विश्व की तरह पंजाब में भी इस महामारी के कारण लॉक-डाउन है और इसके चलते मध्यम-वर्गीय परिवारों व् गरीब जनता को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है I ऐसे में जहाँ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए प्रत्येक राज्य सरकार के हजारों करोड़ रूपये के आर्थिक राहत पैकेज दिए हैं वहीँ कई समाजसेवी संस्थाएं व् आम लोग भी एक-दुसरे की मदद कर रहे हैं I इसी कड़ी में “राम प्रकाश प्रभाकर सेवा समिति (रजि)” कादियां (जिला गुरदासपुर) के अध्यक्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला ने अपने सहयोगियों बाल किशन मित्तल, आशीष प्रभाकर के साथ मिलकर गुरदासपुर डिप्टी कमिश्नर मोहमद इशफाक के जरिये प्रधानमन्त्री केयर्स फंड में 51,000 रूपये की राशि भेजी गई I

      डॉ. बलदेव राज चावला ने कहाकि “नर सेवा-नारायण सेवा” है और इस विपदा की घडी में हम सब को जरुरतमंदों की सामर्थ्य के अनुसार मदद करनी चाहिए, ताकि कोई भी भूखा न रहे I डॉ. चावला ने कहाकि इस लॉक-डाउन से आम जनता को दरपेश आ रही कठिनाईयों को हल करने के लिए समिति के कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं I डॉ. चावला ने कहाकि आने वाले दिनों में समिति द्वारा 150 गरीब व् जरूरतमंद लोगों के लिए राशन वितरित किया जायेगा I

      डॉ बलदेव राज चावला ने कहाकि अगर कोई समिति के राहत कार्यों में अपना सहयोग देना अथवा सेवा करना चाहता हो तो समिति के सदस्यों से संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकता है, ताकि गरीब व् जरूरतमंद लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सके I

Written By
The Punjab Wire