Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਪੰਜਾਬ

ख़र्चों में कटौती हेतु फ़ैसला लेने के लिए वित्तीय प्रबंधन संबंधी कैबिनेट सब -कमेटी का किया जायेगा विस्थार

ख़र्चों में कटौती हेतु फ़ैसला लेने के लिए वित्तीय प्रबंधन संबंधी कैबिनेट सब -कमेटी का किया जायेगा विस्थार
  • PublishedApril 10, 2020

चंडीगढ़, 10 अप्रैल:पंजाब मंत्रीमंडल की तरफ से कोविड -19 संकट के मुकाबले के लिए खर्चांें में अपेक्षित कटौती करने सम्बन्धी फ़ैसला लेने और व्यापक विचार-विमर्श के लिए वित्तीय प्रबंधन संबंधी कैबिनेट सब-कमेटी में 4 अतिरिक्त सदस्यों को नामित करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अधिकारित किया गया है।कोविड संकट के मद्देनजऱ राज्य की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करते हुये मंत्रीमंडल ने विभिन्न विभागों को खर्चों में कटौती सम्बन्धी अपने प्रस्ताव सोमवार तक भेजने के लिए कहा और यह फ़ैसला लिया गया कि इस सम्बन्धी विचार-विमर्श के लिए कैबिनेट सब कमेटी मंगलवार को मीटिंग करेगी।

मुख्यमंत्री, जो कैबिनेट सब-कमेटी के प्रमुख हैं, ने कोविड -19 के विरुद्ध जंग में संसाधन जुटाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया और व्यापक विचार-विमर्श के लिए सब-कमेटी के विस्तार का सुझाव भी दिया।वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मीटिंग में बताया कि आगामी खरीद कामों के द्वारा प्राप्त होने वाले 30,000 करोड़ रुपए के राजस्व के साथ राज्य की आर्थिकता को बल मिलेगा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इसके साथ ही राज्य की कोविड -19 के विरुद्ध जंग को और मज़बूती मिलेगी। 

Written By
The Punjab Wire