पंजाब में कोविड-19 ने अपने पांव पसारने शुरु कर दिए है तथा नए नए जिले अब कोविड़ की चपेट में आ रहे है। शनिवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई। कोरोना ने शनिवार तक पंजाब के कुल 11 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है।
शुक्रवार को देर रात तीस केस मानसा से पाए गए । जो तबलीगी जमात दिल्ली में शामिल हुए थे से संबंधित है। एक रोपड़ से केस पाया गया जिसमें मरीज ने एनआरआई के सहयोग से मेडिकल कैंप लगाया था।वहीं शनिवार को अमृतसर में तीन तथा एसएएस नगर (मोहाली) में दो तथा जालंधर में एक संक्रमित पाए गए जो पहले से संक्रमित मरीज के संपंर्क में आए थे। जबकि पठानकोट तथा फरीदकोट में एक एक नए मरीज की पुष्टी हुई है।
अभी तक कुल 1824 संदिग्ध सामने आए है, सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके है। 1520 संदिग्ध नैगेटिव पाए गए है। जबकि 239 रिपोर्ट का इंतजार है। अब तक 3 मरीज ठीक हो चुके है। 57 मरीज संक्रमित है, दो मरीज सीरियस है, दो क्रिटिकल सीरियस है तथा वैटिलेटर पर है तथा कुल पांच की मौत हो चुकी है।
जिला अनुसार कोविड़-19 संक्रमित मरीजों की संख्या इस प्रकार है।
एसबीएस नगर – कुल 19 मरीज एक की मौत
एसएएस नगर – कुल 14 मरीज , दो ठीक, एक की मौत
होशियारपुर -कुल 07 मरीज , एक ठीक , एक की मौत
जालंधर- कुल 06 मरीज
अमृृतसर- कुल 08 मरीज एक की मौत
लुधियाना- कुल 04 मरीज एक की मौत
मानसा- कुल 03 मरीज
पटियाला- कुल 01 मरीज
रोपड़- कुल 01 मरीज
फरीदकोट – कुल 01 मरीज
पठानकोट- कुल 01 मरीज
कुल 65 मरीज जिसमें पांच की मौत हो चुकी है।