पांच कोविड़ संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत, दो मरीजों की हालत सीरियस,
पंजाब में शुक्रवार को कोविड़-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 51 हो गया। तीन संक्रमित मरीज अमृतसर से पाए गए, दो एसएएस नगर (मोहाली) से जो दिल्ली में जमात में शामिल हुए थे। जबकि एक मरीज लुधियाना से सामने आया। सभी को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। सरकार के अनुसार अभी तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज केवल विदेश तथा उनके संपंर्क में आने वाले पाए गए है। अभी तक कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नही हुआ है।
सरकार की ओर से कुल 1585 टैस्ट लिए गए है जो जांच के लिए भेजे गए है। इसमें 1381 मरीज नैगेटिव पाए गए है । जबिक 151 का नतीजा आना बाकि है। इसमें एक मरीज ठीक हो चुका है तथा पांच की मौत हो चुकी है। जबकि होशियारपुर तथा लुधियाना की दो महिला मरीजों की हालत सीरियस है जिसमें एक वैंटीलेटर पर है।
एसबीएस नगर से 19 मरीज, एक की मौत हो चुकी है।
एसएएस नगर से 12 मरीज , एक की मौत
होशियारपुर से 07 मरीज, एक की मौत, एक ठीक
जालंधर से पांच मरीज
अमृतसर से पांच मरीज, एक की मौत
लुधियाना से चार मरीज एक की मौत
पटियाला से एक मरीज
सभी को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है।