चंडीगढ़, 1 अप्रैल: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर 2 अक्तूबर, 2019 से जी.एस.टी. के बकाया पड़े 6752.83 करोड़ रुपए तुरंत जारी करने की माँग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह कोविड-19 के संकट के कारण पैदा हुई गंभीर स्थिति के मद्देनजऱ यह बकाए पहल के आधार पर जारी करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय को निर्देश दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जहाँ केंद्र और राज्य सरकार दोनों कोविड-19 के कारण पैदा हुई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, वहीं इस बकाए को जारी करने के साथ पंजाब को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मुआवज़े के 6752.83 करोड़ रुपए के बकाए जारी करना इस विपदा के प्रभाव को घटाने के साथ-साथ गरीबों और ज़रूरतमंदों को अपेक्षित राहत प्रदान करने में पंजाब सरकार के लिए सहायक होगा। इस तबाही के दुष्परिणाम को कम करने में केंद्र सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि करों की अदायगी को मुलतवी करना और प्रक्रियात्मक दायित्वों में ढील देना, व्यापार और उद्योग को मोहलत देने के साथ-साथ कुछ हद तक आम आदमी पर बोझ को भी घटाएगा।