Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ

विधायक रमिन्दर सिंह आवला ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना दो साल का वेतन दिया

विधायक रमिन्दर सिंह आवला ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना दो साल का वेतन दिया
  • PublishedApril 1, 2020

जलालाबाद के विधायक ने अपने इस फ़ैसले संबंधी पंजाब विधान सभा को लिखी चिठ्ठी

चंडिगढ़, 1 अप्रैल। राज्य में कोविड-19 को रोकने के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए जि़ला फाजि़ल्का के जलालाबाद (पश्चिमी) विधानसभा हलके के सदस्य रमिन्दर सिंह आवला ने अपना दो सालों का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के लिए पंजाब विधानसभा को पत्र लिखा है।

पंजाब विधानसभा के प्रवक्ता ने बताया कि श्री आवला ने पंजाब विधानसभा सचिव को अपने दो सालों का वेतन देने के लिए पत्र लिखा था जिससे राज्य सरकार को कोविड-19 की महामारी से लडऩे में सहायता की जा सके।

प्रवक्ता ने कहा कि इस संकट की घड़ी में राज्य के लोगों के प्रति अपनी एकजुटता और सोहृद्यता प्रकट करने के लिए विधायक का यह एक अच्छा प्रयास है। जि़क्रयोग्य है कि आवला ने जलालाबाद हलके के दौरे के दौरान 25 मार्च को अपना दो सालों का वेतन देने का ऐलान किया था। जि़क्रयोग्य है कि पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष को राजनैतिक नेताओं और अन्य सभी क्षेत्रों के लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है।

Written By
The Punjab Wire