15 जून तक जारी रहेगी खरीद प्रक्रिया
चंडीगढ़, 31 मार्च: कोविड-19 के मद्देनजऱ देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण पंजाब राज्य में रबी सीजन की फ़सल, गेहूँ की खरीद 15 अप्रैल, 2020 से आरंभ होगी। उक्त जानकारी आज यहाँ पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु द्वारा एक प्रैस बयान के द्वारा दी गई। श्री आशु ने कहा कि देश भर में लागू लॉकडाउन और कोरोना बीमारी का मुकाबला करने के लिए अपनाई गई सामाजिक दूरी की नीति के मद्देनजऱ और किसानों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है। श्री आशु ने कहा कि यह खरीद प्रक्रिया 15 जून, 2020 तक जारी रहेगी और पंजाब सरकार किसानों द्वारा पैदा किया गया हरेक दाने की खरीद करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह 15 अप्रैल, 2020 से अपनी तैयार फ़सल को मंडी में लाने की तैयारी करें।———-