Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ

लोक निर्माण विभाग के ग्रुप-ए अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में 70 लाख रुपए का योगदान दिया-विजय इंदर सिंगला

लोक निर्माण विभाग के ग्रुप-ए अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में 70 लाख रुपए का योगदान दिया-विजय इंदर सिंगला
  • PublishedMarch 30, 2020

चंडीगढ़, 30 मार्च: पंजाब के लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने कोरोना वायरस के खि़लाफ़ जंग को और तेज़ करने के लिए मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में एक हफ़्ते का वेतन देने वाले विभाग के ग्रुप-ए इंजीनियरों और आर्कीटैक्टों का धन्यवाद किया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन अधिकारियों ने तकरीबन 70 लाख रुपए का योगदान दिया, जो राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने अन्य कर्मचारियों को भी इस राह पर चल कर इस कोष में दिल खोल कर दान देने की अपील की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोविड राहत कोष के खाते में विभिन्न इलैक्ट्रॉनिक माध्यमों के द्वारा दान दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस कोष के लिए दान खाता नंबर 50100333026124, आई.एफ.एस.सी. कोड: ॥ष्ठस्नष्टञ्चञ्चञ्चञ्चक्च्रष्ट सविफट कोड: ॥ष्ठस्नष्टढ्ढहृक्चक्च और ब्रांच कोड: 0213 में दिया जा सकता है। श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गाँवों और शहरों में वार्ड स्तर पर पहले ही मज़दूरों, दिहाड़ीदारों और अन्य ज़रूरतमंदों को मुफ़्त राशन बाँट रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह घरों से बाहर न निकलें क्योंकि राज्य सरकार ज़रूरी वस्तुओं की घर-घर सप्लाई यकीनी बना रही है।

Written By
The Punjab Wire