चंडीगढ़, 29 मार्च: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज सहकारिता विभाग को राज्य के सभी मिल्क प्लांट कार्यशील होने को यकीनी बनाने के हुक्म दिए हैं जिससे कोरोना वायरस के मद्देनजऱ कफ्र्यू /तालाबन्दी के समय के दौरान दूध उत्पादकों और डेयरी किसानों को किसी भी तरह की मुश्किल या असुविधा न हो।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 19 मिल्क प्लांटों को चालू किया जा चुका है जबकि बाकी दो प्लांटों को एक अप्रैल से चलाया जाएगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि कार्यशील मिल्क प्लांटों में मैसर्ज नैसले इंडिया लिमिटड, मोगा जिसका रोज़ाना का सामथ्र्य 15 लाख लीटर का है, अनेजा फूड प्राईवेट लिमिटड, गाँव बडबर, जि़ला बरनाला (चार लाख लीटर), अनेजा फूड प्रोडक्ट्स, मेहता रोड, अमृतसर (दो लाख लीटर), मैस. नयूट्रीशिया इंटरनेशनल, अम्बाला-चंडीगढ़ रोड, सरसीनी, मोहाली (80,000 लीटर), मैस. सुप्रीम एग्रो फूड लिमिटड, लुधियाना (1.5 लाख लीटर), मैस. मेट्रो मिल्क प्रोडक्ट्स, जालंधर (60,000 लीटर), मैस. भारत मिल्क फूड प्राईवेट लिमिटड, कोटकपूरा, फरीदकोट (50,000 लीटर), मैस. चाणक्य डेयरी प्रोडक्ट्स, फतेहगढ़ साहिब (2.5 लाख लीटर), मैस. राणा मिल्क फूड प्राईवेट लिमिटड, लुधियाना (3.5 लाख लीटर), मैस. प्योर मिल्क प्रोडक्ट्स लिमिटड, लुधियाना (70,000 लीटर), मैस. मैक्रो डेयरी वैंचर्ज़, लुधियाना (1.50 लाख लीटर), मैस. अंगद मिल्क फूड गाँव पंजवड़, तरन तारन (दो लाख लीटर), मैस. शेखड़ी मिल्क प्रोडक्ट्स बटाला, गुरदासपुर (2 लाख लीटर), मैस. शिवालिक फूडज़ (इंडिया) चनालों, मोहाली (70,000 लीटर), मैस. महक फूड लिमिटड, गाँव ठठ्ठा, तरन तारन (एक लाख लीटर), मैस. एम.सी.टी. मिल्क, निहाल सिंह वाला, मोगा (एक लाख लीटर), मैस. नारायण एग्रो फूडज़ लिमिटड, कोटकपूरा, फरीदकोट (एक लाख लीटर), मैस. के.बी. ऋषि, एग्रो मिल्क स्पैशलिस्ट, गाँव चनालों, समराला (5000 लीटर) और मैस. पंजाब फूड्ज़ निज्जरपुरा, अमृतसर (दो लाख लीटर) शामिल हैं।
इनके अलावा मैस. ग्लैक्सो समित्थकलाईन बीचम लिमिटड, नाभा (पटियाला) जिसको हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटड ने अपने हाथों में लिया है, का रोज़ाना का सामथ्र्य 2 लाख लीटर है और मैस. जगतजीत इंटडस्ट्रीज़ लिमिटड, हमीरा, कपूरथला जिसका सामथ्र्य 3.5 लाख लीटर है, को एक अप्रैल, 2020 से शुरू होंगे।