Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

पंजाब में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 38, एक की हो चुकी मौत

पंजाब में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 38, एक की हो चुकी मौत
  • PublishedMarch 27, 2020

पंजाब में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। पंजाब में अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 789 है। जबिक जांच के लिए भेजे गए नमूनों की संख्या 789 है तथा 480 संदिग्धों मरीजों के सैंपल नैगेटिव पाये गए है। इसमें 271 की रिपोर्ट का इंतजार है। इसमें एक संक्रमित मरीज ठीक हुआ है।

शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 (कोरोनावायरस) के 5 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 3 मामले एसबीएस नगर से हैं। वे पोजेटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में था। 1 मामला जालंधर से है। वह पोजेटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में था। 1 मामला एसएएस नगर से है। वह पोजेटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में था। अमृतसर में दाखिल मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और वह अब स्वस्थ्य है।

इन सभी मामलों से सम्बन्धित सभी नज़दीकियों को क्वारांटाईन किया गया है और यह सब निगरानी अधीन हैं। इन मामलों के करीबी व्यक्तियों के नमूने भी ले लिए गए हैं और जांच के लिए निर्धारित लैब को भेजे गए हैं। टीमें निगरानी कर रही हैं।


पंजाब में कोविड-19 के मामलों की जि़लावार रिपोर्ट
1 एसबीएस नगर में 19 मरीज तथा 1 की मौत
2 एसएएस नगर में 6 मरीज
3 जालंधर में 5 मरीज
4 अमृतसर में 1 मरीज
5 होशियारपुर में 6 मरीज जिसमें 1 मरीज ठीक हुआ है।
6 लुधियाना में भी एक मरीज पाया गया है।


Written By
The Punjab Wire