Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

पंजाब में कोविड-19 की संख्या में हुआ इजाफा, 29 पर पहंचा आंकड़ा

पंजाब में कोविड-19 की संख्या में हुआ इजाफा, 29 पर पहंचा आंकड़ा
  • PublishedMarch 24, 2020

282 संदिग्ध मामलों में 220 मरीज नैगेटिव पाए गए, 1 की हो चुकी है मौत, 33 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार

पंजाब राज्य में कोविड-19 (कोरोनावायरस) के 6 नए मामले सामने आए हैं। जिसमे 3 मामले एसबीएस नगर के हैं। सभी तीन मामले एक संक्रमित मामले से संबंधित हैं। जबकि 3 मामले जालंधर के फिल्लौर से हैं और वे एक संक्रमित मामले के निकट संपर्क में थे। सभी 28 संक्रमित मरीज़ों को सरकारी अस्पताल में आईसोलेशन में रखे गए है और उनकी स्थिति स्थिर है।

फतेहगढ़ साहिब के एक संदिग्ध मरीज़ को पीजीआई भेजा गया, जहां मरीज़ की किसी अन्य बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। पीजीआई की जांच रिपोर्ट के अनुसार मरीज़ में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए।इन सभी मामलों से सम्बन्धित सभी नज़दीकियों को क्वारांटाईन किया गया है और यह सब निगरानी अधीन हैं। इन मामलों के करीबी व्यक्तियों के नमूने भी ले लिए गए हैं और जांच के लिए निर्धारित लैब को भेजे गए हैं।

पंजाब में कोविड-19 के मामलों की जि़लावार रिपोर्ट
क्रम संख्या जि़ला पुष्ट मामले ठीक हुए मृत्यु
1 एसबीएस नगर -18
2 एसएएस नगर -05 
3 जालंधर- 03 
4 अमृतसर -02
5 होशियारपुर- 01 
कुल: 29 

Written By
The Punjab Wire