धारीवाल गोलीकांड में एक अन्य आरोपी को जांच के लिए गुरदासपुर लाई पुलिस
गुरदासपुर। धारीवाल में शिवसेना नेता पर अंधाधुंध गोलियां चलाने संबंधी मामले में जिला पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के लिए गुरदासपुर लाई है। युवक को मजीठा के गांव उमरपुरा में अकाली लीडर तथा पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह की हत्या के आरोप में मोहाली की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
इस संबंधी एसपी (डी) हरविंदर सिंह ने बताया कि हनी महाजन पर गोलिया चलाने के मामले में पुलिस ने हरमनप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी उमरपुरा थाना मजीठा (अमृतसर) से जांच की जा रही है। उक्त आरोपी अमृतसर में हत्या का आरोपी है तथा वहां 7 एमएम पिस्तौल तथा 30 बोर का इस्तेमाल हुआ था। धारीवाल केस में भी 7 एमएम पिस्तौल का इस्तेमाल हुआ था, जो आम लोगो के पास नही होती।
उन्होने बताया कि इस मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।पहले पकड़े गए आरोपियों से जांच के दौरान पुलिस को पहले ही इस पर शक था। जिसके चलते तफतीश की जा रही है।
गौर रहे कि 11 फरवरी को धारीवाल में हनी महाजन पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी । जिसमें अशओक कुमार की मौत हो गई थी।