होला मोहल्ला मरीज का सैंपल नैगेटिव,
मंगलवार को एक अन्य का सैंपल जांच के लिए भेजा
मनन सैनी
गुरदासपुर। कोरोना वायरस से संबंधित पांच कोरोना वायरस संदिग्धों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसमें चार मरीज विदेश से आए थे जिनका सैंपल शनिवार को भेजा गया था। जबकि एक मरीज होला मोहल्ला से होकर आया था। मंगलवार को एक अन्य विदेश गए मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
इस संबंधी सिवल सर्जन गुरदासपुर किशन चंद ने बताया कि पांच रिपोर्ट के नतीजे आ गए है। इसमें एक मरीज धारीवाल से था वह दुबई से आया था, दूसरा दीनानगर से था जो मर्चट नेवी में था, तीसरा संदिग्ध मरीज जर्मनी से आया था जो शेरपुर गांव का था तथा चौथा मरीज नबीपुर से था जो कैनेडा से आया था।
वहीं सिवल अस्पताल में तैनात डॉ मनजिंदर बब्बर ने बताया कि सोमवार को होला मोहल्ला से वापिस आए एक मरीज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को नैगेटिव आई है। जबकि मंगलवार को दुबई से लौटे एक अन्य मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। उक्त मरीज को बुखार था जिसे आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।