ਪੰਜਾਬ ਵਿਗਿਆਨ

पंजाब की यूनिर्वसि​टी को कश्मीरी विघार्थियो से लेट फीस व जुर्माना न वसूले के निर्देश

पंजाब की यूनिर्वसि​टी को कश्मीरी विघार्थियो से लेट फीस व जुर्माना न वसूले के निर्देश
  • PublishedNovember 30, 2019

चंडिगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कश्मीरी विद्यार्थियों की पीड़ा समझते हुए निजी यूनिर्वसिटी को फीस भुगतान में देरी तथा हाजिरी कम होने के चलते परेशान न करने के निर्देश दिए। यह निर्देश प्रमुख ​सचिव उच्च शिक्षा की ओर से राज्य की 16 यूनिर्वसिटी को दिए गए। इससे कश्मीरी विघार्थियों को राहत प्रदान होगी।

गौर रहे कि कुछ कश्मीरी छात्रों ने टवीट किया था। जिसके जरिए उन्होने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि कितना अजीब है कि कालेज प्रंबंधन जिसमें पंजाब, उत्तराखंड, चंडिगढ़ कशमीर के छात्रों को समय पर फीस अदायगी तथा हाजिरी कम होने के चलते जुर्माना वसूलने की बात कर रही है।

इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कैप्टन ने टवीट के जरिए बताया ​था कि यह उनके पंजाब राज्य में ऐसा कुछ नही होगा। वह ​विघार्थियों को सुनिश्चित करवाना चाहते है कि वह चिंता न करें। क्योकि इसमें ​विघार्थियों का कोई दोष नही था। इस संबंधी अनुराग वर्मा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग की ओर से यूनिर्वसिटी को पत्र जारी कर दिया गया है।

Written By
The Punjab Wire