कुल 203 संदिग्धों की हुई जांच, 21 पाजिटिव, 160 नैगेटिव, 22 के नतीजों का इंतजार
पंजाब में रविवार को कोविड-19 पाजिटिव मरीजों की संख्या कुल 21 हो गई। जबकि एक पाजिटिव पाए गए मरीज की मौत हो चुकी है। रविवार तक कुल 203 संदिग्ध केस पाए गए जिन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जांच में भेजे गए 160 मरीजों के टैस्टों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। जबकि 22 की रिपोर्ट का इंतजार है।
रविवार को कुल आठ नए केस आए है जिनमें एक केस अमृतसर का है जो यूके से ट्रेवल कर दिल्ली एयरपोर्ट आया।दो केस एस बी एस नगर के है जो जर्मनी से वाया इटली होते हुए भारत पहुंचे। 5 अन्य केस एसबीएस नगर के है जो कि कोविड-19 मरीज के संपर्क में आए थे।