Close

Recent Posts

ਸਿਹਤ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

बुधवार तक जालंधर को किया लॉकडाऊन, दुकानों से लेकर फैक्टरियां बंद, सोमवार से कपूरथला भी हो सकता है लाॅकडाउन।

बुधवार तक जालंधर को किया लॉकडाऊन, दुकानों से लेकर फैक्टरियां बंद, सोमवार से कपूरथला  भी हो सकता है लाॅकडाउन।
  • PublishedMarch 22, 2020

जालंधर । कोरोना वायरस के प्रभाव को जालंधर जिले में रोकने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आज महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस संबंध में डीसी वरिंदर शर्मा, पुलिस कमिश्नर जीएस भुल्लर, एसएसपी देहाती नवजोत माहल ने करीब 9 बजे आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इन कदमों की जानकारी दी। डीसी वरिंदर शर्मा ने बताया कि जालंधर जिले में कल रविवार सुबह 7 बजे से लेकर बुधवार रात तक लॉकडाऊन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी बाजार, दुकानें, फैक्ट्रियां और अन्य व्यापारिक संस्थान इस अवधि के पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 

केवल आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी जिसमें मेडिकल की दुकानें, सब्जी-फल, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल की सेवाएं, पानी की सप्लाई, इंश्योरेंस कंपनियां, बैंक एटीएम, पोस्ट आफिस, बिजली और इनके अलावा जो चीजें बाहर से दैनिक उपयोगी वस्तुएं आती हैं उनकी ट्रांसपोर्टेशन जारी रहेगी।

इसी तरह कपूरथला को भी सोमवार से लाॅकडाउन किया जा सकता है।

Written By
The Punjab Wire