कुल 181 संदिग्धों की हुई जांच, 13 पाजिटिव, 141 नैगेटिव, 27 के नतीजों का इंतजार
मनन सैनी
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 पाजिटिव मरीजों की संख्या कुल 13 हो गई। जबकि एक पाजिटिव पाए गए मरीज की मौत हो चुकी है। शुक्रवार तक 181 नमूनों की जांच के लिए भेजे गए है। जिसमें से कुल 13 मरीज पाजिटिव पाए गए है और 141 नैगेटिव पाए गए है। जबिक 27 की रिपोर्ट का इंतजार है। पाजीटिव पाए गए केसों में मरीज पाजिटिव मरीजों के संपंर्क में आए। जिसमें ज्यादा तर परिवार के सदस्य शामिल थे।
पहला मरीज़ इटली का रहने वाला है जिसकी अमृतसर हवाई अड्डे में जांच की गई जिसके उपरांत उसको जी.एम.सी. अमृतसर में दाखि़ल करवाया गया।
जबकि दूसरा मरीज एसबीएस नगर का है। रोगी 70 वर्ष का था और पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीडि़त था तथा उच्च रक्तचाप तथा डायबटिक मरीज था। इनकी मौत हो चुकी है।
तीसरा केस भी एसएएस नगर से है। यह 69 वर्षिय महिला यूके से 13 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर आई थी। इनका टैस्ट पाजिटिव है।
चौथा मरीज एसबीएस नगर का है तथा 35 साल का पुरुष है। यह दूसरे मरीज का बेटा है, जांच में पाजिटिव पाया गया है।
पांचवा मरीज भी एसबीएस नगर का है तथा 34 साल का पुरुष है। यह भी दूसरे मरीज का बेटा है। पाजिटिव पाया गया है।
छठा मरीज भी एसबीएस नगर का है तथा 45 साल का है। यह भी दूसरे मरीज का बेटा है, पाजिटिव पाया गया है।
सातवां केस भी एसबीएस नगर का है जिसमें 40 साल की महिला है यह दूसरे मरीज की पुत्रवधू है, पाजिटिव पाई गई है।
आठवां केस भी एसबीएस नगर का है। जिसकी उर्म 17 साल की है तथा यह दूसरे मरीज की पौत्री है, पाजिटिव पाई गई है।
नौंवा केस भी एसबीएस नगर का है जिसकी उर्म 36 साल महिला है। दूसरे मरीज की पुत्री है, पाजिटिव पाई गई है।
दसवां केस 42 साल का व्यक्ति है जो एसएएस नगर का है । यह लंदन से 12 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर आया था।
ग्यारहवां केस 60 साल का बुजर्ग है गढ़शंकर (होशियारपुर) से है। यह दूसरे मरीज के संपर्क में आया था ।
बाहरवां केस 74 साल की महिला का है जो एसएएस नगर की है। यह तीसरे मरीज की बहन है तथा इन्होने उनके साथ यूके से ट्रैवल किया था।
तेहरवां केस एसएएस नगर की 28 वर्षीय महिला है। यह चंडिगढ़ में पाजिटिव आए केस की कर्मचारी थी।
पंजाब सरकार के अनुसार उक्त सभी के संपंर्क में आने वालों को सर्वलैंस तथा कवारंटेंन किया गया है तथा इनके टैस्ट लैब में भेजे गए है।