Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

पंजाब में कोविड़-19 पाजिटिव की संख्या शुक्रवार तक तीन है, एक की पहले हो चुकी है मौत

पंजाब में कोविड़-19 पाजिटिव की संख्या शुक्रवार तक तीन है, एक की पहले हो चुकी है मौत
  • PublishedMarch 20, 2020

जांच के लिए भेजे गए 158 में से 125 नैगेटिव, 3 पाजिटिव जबकि 30 की रिपोर्ट का इंतजार 

पंजाब में शुक्रवार तक कुल कोविड पाजिटिव मरीजों की संख्या तीन है। जबकि एक पाजिटिव पाए गए मरीज की मौत हो चुकी है। शुक्रवार तक 158 नमूनों की जांच के लिए भेजे गए है। जिसमें से कुल 3 मरीज पाजिटिव पाए गए है और 125 नैगेटिव पाए गए है। जबिक 30 की रिपोर्ट का इंतजार है। 

पहला मरीज़ इटली का रहने वाला है जिसकी अमृतसर हवाई अड्डे में जांच की गई जिसके उपरांत उसको जी.एम.सी. अमृतसर में दाखि़ल करवाया गया। जबकि दूसरा मरीज एसबीएस नगर का है। रोगी 70 वर्ष का था और पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीडि़त था। रोगी के 83 करीबी लोग और परिवार के सदस्य निगरानी अधीन हैं और परिवार के 14 सदस्यों के नमूने लिए गए हैं। नमूनों के परिणामों की प्रतीक्षा है।

तीसरा मरीज एसबीएस नगर का है। वह 69 साल की महिला है। वह 13 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट पर यूके से वापस लौटी। उसने 18 मार्च को मैक्स अस्पताल मोहाली में जाँच के लिए गई। नमूने एकत्र किए गए और पीजीआई द्वारा पाजि़टिव पाए गए। वह भर्ती है और उनकी स्थिति स्थिर है। उसके 21 संपर्कों का पता लगा लिया गया है और वे घर में ही कोरनटाईन हैं। करीबी लोगों के नमूने ले लिए गए हैं।

एयरपोर्ट और बॉर्डर चैक पोस्ट स्क्रीनिंग पर कुल 96273 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। जिसमें से आठ में लक्ष्ण पाए गए। 
1 अमृतसर हवाई अड्डा 63149  जिसमें से 7 में लक्ष्ण पाए गए। 2 अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा मोहाली 7362  कोई लक्ष्ण नही।
3 अमृतसर वाहगा/अटारी बार्डर चैक पोस्ट 7574 तथा एक में लक्ष्ण पाया गया। 
4 गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक चैक पोस्ट 18188 की जांच की गई और कोई लक्ष्ण नही  पाया गया।

पंजाब के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के तहत अमृतसर और एसएएस नगर में कोरनटाईन सुविधा उपलब्ध
अमृतसर में 47 यात्री सरकारी कोरनटाईन अधीन हैं जिनमें से 43 यात्री पाकिस्तान से आए हैं।  4 यात्री ईरान से आए हैं जो 20 मार्च की सुबह अमृतसर पहुँचे। सभी की हालत स्थिर है और उनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया। रोकथाम और प्रबंधन के लिए सभी जि़लों को एडवायजऱी और दिशा-निर्देश जारी किये गए है। दोनों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (अमृतसर और मोहाली) और अंतरराष्ट्रीय सरहदों (अटारी /वाहगा और डेरा बाबा नानक, गुरदासपुर) में चैक पोस्टों पर स्क्रीनिंग शुरू की गई।

स्क्रीनिंग के लिए हवाई अड्डों पर थर्मल सैंसर और नॉन-कंटैक्ट थर्मोमीटर उपलब्ध
आईसोलेशन वार्डों में 2641 बैड मौजूद
राज्य में 6496 कोरनटाईन बैड मौजूद
राज्य और जि़ला स्तर पर कंट्रोल रूम क्रियाशील
केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 104 क्रियाशील। लोगों की सुविधा के लिए 104 हैल्पलाईन अधीन सीटों की संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई है
सभी स्थानों पर उचित सहूलतें उपलब्ध।

Written By
The Punjab Wire