ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी डीसी गुरदासपुर ने की लोगो से अपील।

कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी डीसी गुरदासपुर ने की लोगो से अपील।
  • PublishedMarch 20, 2020

पिछले एक माह में विदेश से आए लोगो की प्रशासन को दे सूचना

खुली रहेगी करियाना, सब्जी की दुकाने मेडिकल स्टोर , घबराएं नही।

मनन सैनी

गुरदासपुर ।कोरोना वायरस की रोकथाम और हैल्थ एमरजैंसी से बचने के लिए गुरदासपुर के डीसी मोहम्मद इश्फाक ने जिले के लोगों को अपील की है। जिसमें उन्होने कहा कि लोग जरुरत पडने पर ही घरों से बाहर निकले तथा 20 से ज्यादा एकत्र न हो। एकत्र होने की सूरत में एक मीटर का फांसला जरुर बनाए रखें।

डीसी इश्फाक ने कहा कि घबराए नही तथा बेवजह की खरीदारी से बचे। करियाना सब्जी की दुकाने, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे और जरुरी सेवाएं जारी रहेंगी।

लोगो से अपील करते हुए उहोने कहा कि अगर उनके गांव या शहर में पिछले एक माह से विदेश से कोई आया है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी जाए या 70099-89791 पर व्हाट्स एप किया जाए।

जिन व्यक्तियों को सेहत विभाग की ओर से घर रहने की हिदायत की गई है । वह सेहत विभाग की ओर से जारी नियमों की पालना करते हुए घर में रहे।

जिला प्रशासन की ओर से लगातार ऐसे लोगो की चेकिंग की जाएगी ,अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर पाया गया तो उनके खिलाफ धारा 188 सी आर पी सी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और कानूनी कारवाई की जाएगी।

Written By
The Punjab Wire