एस ए एस नगर, 18 मार्च: पंजाब राज्य के मैडीकल कॉलेजों को कोरोनावायरस से निपटने के लिए किये जाने वाले प्रबंधों के लिए राज्य सरकार द्वारा अमृतसर, पटियाला और फरीदकोट के मैडिकल कालॅजों को एक-एक करोड़ रुपए जारी कर दिये गये हैं। यह जानकारी आज यहाँ पंजाब राज्य की विभिन्न मैडीकल कौंसिलों और पटियाला मैडीकल कॉलेज अध्यापक ऐसोसीएशन के नुमायंदों के साथ मीटिंग के दौरान पंजाब राज्य के डॉक्टरी शिक्षा और अनुसंधान मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा दी गई।
इस मौके पर उन्होंने पंजाब राज्य की सभी कौंसिलों को कहा कि वह अपनी कौंसिलों के सदस्यों को आम लोगों को कोरोनावायरस से निपटने सम्बन्धी किये जा रहे कार्यों संबंधी जागरूक करें। इसके अलावा अवेरनैस और गाईड लाईनज़ भी जारी करें।
उन्होंने फार्मेसी कौंसिलों के अधिकारियों को कहा कि वह मासक/सैनेटाईजरों की जमाख़ोरी और कीमतों में की जा रही अनावश्यक वृद्धि पर रोक लगाने के लिए हिदायतें जारी करें। इसके अलावा डैंटल कौंसिल के अधिकारियों को हिदायत की कि वह डैंटल सर्जनों को हिदायत करें की अति-ज़रूरी मामलों में ही प्रोसीजर करें और कोरोनावायरस का ख़तरा टलने के उपरांत ही बाकी के प्रोसीजर करें।
उन्होंने कौंसिलों के अधिकारियों को कहा कि वह सिविल सर्जनों के साथ तालमेल करके ज़रूरत पडऩे पर अपनी सेवाएं मुहैया करवाने संबंधी उनको बताएं। इसके उपरांत उन्होंने मैडीकल कॉलेज, पटियाला की ऐसोसीएशन के साथ भी मुलाकात की और उनकी विभिन्न माँगों को पूरे ध्यान से सुना और उनको भरोसा दिलाया कि उनकी जायज़ माँगों का जल्द ही निपटारा कर दिया जायेगा। उन्होंने ऐसोसीएशन के अधिकारियों को यह भी अपील की कि वह डॉक्टरों को जैनरिक दवाएँ लिखने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर अन्यों के अलावा प्रमुख सचिव डॉक्टरी शिक्षा एवं अनुसंधान श्री डी.के. तिवारी और डायरैक्टर अनुसंधान और मैडीकल शिक्षा डॉ. अवनीश कुमार भी उपस्थित थे।