इच्छुक उम्मीदवार 23 मार्च शाम 5 बजे तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
चंडीगढ़, 6 मार्च:पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला द्वारा ई.टी.टी. अध्यापकों के 1664 पदों को भरने सम्बन्धी मंजूरी देने के बाद आज शिक्षा विभाग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन माँगे हैं।
यहाँ जारी बयान में शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरहदी जि़लों के लिए निकाली गई एलिमैंट्री टीचजऱ् ट्रेनिंग (ई.टी.टी.) के इन पदों में 664 बैकलॉग और 1000 सीधे पद हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों में जनरल वर्ग के 390, एस.सी. (एम एंड बी) के 398, एस.सी. (आर एंड ओ) के 397, एस.सी. (पूर्व सैनिक-एम एंड बी) के 20, एस.सी. (पूर्व सैनिक-आर एंड ओ) के 20, एस.सी. (खिलाड़ी -एम एंड बी) के 5, एस.सी. (खिलाड़ी-आर एंड ओ) के 5, बी.सी. के 100, बी.सी. (पूर्व सैनिक) के 20, खिलाड़ी (जनरल) के 20, स्वतंत्रता सेनानियों के 53, पूर्व सैनिक (जनरल) के 70, अपंग वर्ग के 66 और जनरल कैटागिरी के आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग के 100 पद शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि योग्य उम्मीदवार विभाग की वैबसाईट www.educationrecruitmentboard.com पर 23 मार्च शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इन पदों सम्बन्धी शर्तें और नियम विभाग की वैबसाईट पर देखे जा सकते हैं।