ਪੰਜਾਬ

कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से प्रधानमंत्री को पत्र

कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से प्रधानमंत्री को पत्र
  • PublishedMarch 6, 2020

साहिबज़ादा फतेह सिंह जी के नाम पर राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार देने की अपील

दीवान टोडर मल्ल के सत्कार में सोने का यादगारी सिक्का जारी करने के लिए कहा

चंडीगढ़, 6 मार्च:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साहिबज़ादा फतेह सिंह जी के नाम पर राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार देने और दीवान टोडर मल्ल के सत्कार में सोने का यादगारी सिक्का जारी करने की अपील की है।श्री मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि दीवान टोडर मल्ल ने न्याय और मानवता की ख़ातिर सब कुछ त्याग दिया जबकि सिखों के दसमेश पिता श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे की बेमिसाल बहादुरी के समक्ष दुनिया भर में बसते पंजाबी बहुत ही श्रद्धा और सत्कार से सिर झुकाते हैं।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब से बाहर ख़ासकर विश्व भर के लोगों को हमारे इतिहास के पन्नों में दर्ज इस महान अध्याय से प्रेरणा लेनी चाहिए।मुख्यमंत्री ने महान सिख गुरू साहिबान की बेमिसाल बलिदान और शहादत का जि़क्र किया जिसने हमारी पीढ़ीयों को सदा प्रेरित किया है और हमारे मुल्क के इतिहास के गौरवमई हिस्से में दर्ज है।मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने मुगलों के अन्याय और दमन के खि़लाफ़ लड़ाई लड़ते हुए समूचे परिवार का बलिदान दे दिया जिस कारण इतिहास में गुरू साहिब जी को ‘सरबंस दानी’ के तौर पर सत्कार दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि दसमेश पिता जी के दो बड़े सुपुत्र साहिबज़ादा अजीत सिंह जी और साहिबज़ादा जुझार सिंह जी ने चमकौर साहिब की जंग में शहादत दी। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि गुरू साहिब जी के दो छोटे सुपुत्र साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबज़ादा फतेह सिंह को अमानवीय और बेरहम ढंग से सरहिन्द में जीवित नींवों में चिनवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि छोटी उम्र के बावजूद छोटे साहिबज़ादे ने सरहिन्द के मुग़ल हुक्मरान की ताकत के विरुद्ध बेमिसाल बहादुरी और वीरता दिखाई थी।

Written By
The Punjab Wire