ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

कोरोना वायरस संबंधी डीसी ने सिवल व पु​लिस अधिकारियों संग की बैठक

कोरोना वायरस संबंधी डीसी ने सिवल व पु​लिस अधिकारियों संग की बैठक
  • PublishedMarch 5, 2020

गुरदासपुर में कोरोना वायरस का कोई मरीज नही मिला

गुरदासपुर। कोरोना वायरस संबंधी डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक ने सिविल व पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय पंचायत भवन में बैठक की। उन्होंने जिला वासियों को कहा कि कोरोना वायरस से डरने की नहीं बल्कि सुचेत रहने की जरुरत है। डीसी ने सेहत विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे लोगों को कोरोना संबंधी जागरुक करें ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके।

इस दौरान सिविल सर्जन डा. जुगल किशोर ने बताया कि कोरोना वायरस संबंधी जिले में 222 विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। जो लोगों को जागरुक कर रहे है। इस संबंधी जानकारी 01874-240920 नंबर पर दी जा सकती है। इसकी रोकथाम के लिए समूह विभाग अधिक से अधिक जागरुक फैलाएं। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल गुरदासपुर में एक अलग वार्ड व दवाईयों का प्रबंध किया गया है। संदिग्ध व्यक्ति या बाहर से आए व्यक्ति को 28 दिनों तक अंडर आब्जर्वेशन रखा जाता है। 

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में इस बीमारी का कोई भी केस नहीं मिला है। इसकी जांच के लिए स्टेट स्तर पर लेब का विशेष प्रबंध है। ब्लाक वाईज रेपिड रिसपोंट टीमें, फ्लू कार्नर व आईसोलेशन वार्ड तैयार कर लिए गए है। इस मौके पर एडीसी (ज) तेजिंदरपाल सिंह संधू, एडीसी (विकास) रणबीर सिंह मूधल, एसडीएम डेरा बाबा गुरसिमरन सिंह ढिल्लों, सहायक कमिश्नर अमनदीप कौर, जिला माल अधिकारी अमनपाल सिंह, एसपी नवजोत सिंह, रजेश कक्कड़, लखविंदर सिंह रंधावा, बुद्धिराज सिंह आदि उस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire