ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिंदा बुजुर्ग महिला की मौत का फर्जी प्रमाणपत्र तैयर कर उसकी जमीन अपने नाम की

जिंदा बुजुर्ग महिला की मौत का फर्जी प्रमाणपत्र तैयर कर उसकी जमीन अपने नाम की
  • PublishedMarch 2, 2020

गुरदासपुर। थाना सदर पुलिस ने एक व्यक्ति के ब्यानों के आधार पर तीन ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन्होंने जिंदा बुजुर्ग महिला की मौत का फर्जी सर्टीफिकेट तैयार करने व उसकी जमीन अपने नाम करवाई है।

महिला के रिश्तेदार रजिंदर सिंह पत्र दर्शन सिंह निवासी गांव सिधवां ने एसएसपी गुरदासपुर को 23 अगस्त 2019 को शिकायत दी थी।उसने बताया उसकी रिश्तेदार महिला संत कौर खुद मिलेट्री अस्पताल में कार्य करती थी तथा 2005 से वह रिटायर्ड होकर पैंशन ले रही थी। उक्त आरोपियों जिनमें मनजिंदर सिंह पुत्र सविंदर सिंह, प्रताप सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी गांव चौड़ सिधवां व बलजिंदर कौर उर्फ रानी पत्नी सरवन सिंह निवासी गांव ठक्करसंधू थाना सेखवां ने संत कौर का साल 2000 में एक फर्जी मौत का सर्टीफिकेट तैयार कर धोखे से उसकी चार कनाल जमीन हड़पने की कोशिश की है। जिसके बाद जांच अधिकारी एएसआई रविंदर सिंह ने उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ विभन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Written By
The Punjab Wire