Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ

कांग्रेस द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ आंसू पोछने वाला : सुरेश महाजन

कांग्रेस द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ आंसू पोछने वाला : सुरेश महाजन
  • PublishedFebruary 28, 2020

अमृतसर : 28 फरवरी  पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किये गए 2020-21 के बजट को  जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन ने कहाकि विपक्षियों के गैर मौजूदगी में बजट पेश करना बहुत निंदनीय है । महाजन ने कहाकि कांग्रेस द्वारा पेश किये गए बजट में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे सराहा जाए । इस बजट में प्रदेश की जनता को सिर्फ दिलासे ही दिए गए हैं, जबकि जितने भी घोशनाएँ की गई हैं वो सभी कैप्टन के चहेते नेताओं के इलाकों में की गई हैं, ताकि वो उनका फ़ायदा ले सके ।

सुरेश महाजन ने कहाकि कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनके वित्त मंत्री ने 2017 में पंजाब की सत्ता सम्भालने के वक्त पंजाब की अर्थ-व्यवस्था को पटरी पर लाने के बड़े-बड़े दावे किये थे, लेकिन वो सब हवा हो गये । कांग्रेस ने आज पंजाब को कंगाली के मुहाने पर ला खड़ा किया है । पंजाब पर ढाई लाख करोड़ का कर्ज हो गया है, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है । महाजन ने कहाकि इस बजट में फिर से नौजवानों को रोजगार का लालीपॉप थमाया गया है, जबकि अभी तक कैप्टन ने घर-घर नौकरी देने का अपना वादा कहीं भी पूरा नहीं किया । महाजन ने कहाकि नौकरियां देनी तो दूर उल्टा जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनकी  सर्विस उम्र 60 से कम करके 58 साल कर दी है I

सुरेश महाजन ने कहाकि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनता के हितार्थ जो योजनायें शुरू की गई हैं उनकों पंजाब में शुरू करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का 25 से लेकर 40 फीसदी तक हिस्सा डालना होता है जो पंजाब सरकार के पास नहीं है, क्यूंकि पंजाब का खज़ाना खाली है I महाजन ने कहाकि इसी कारण आज तक पंजाब की जनता केंद्र द्वारा शुरू की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है I

सुरेश महाजन ने कहाकि मनप्रीत किसानों के कर्ज इस साल माफ़ करने का दावा कर रहे हैं, जबकि अभी तक अपने मैनिफेस्टो में एलान किये गए किसानों के कर्ज माफ़ नहीं किये। महाजन ने कहाकि मनप्रीत बादल ने पंजाब के किसानों को कांग्रेस सरकार के रहते मुफ्त बिजली देने का एलान किया है, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दलित व अनुसूचित जातियों को 200 यूनिट फ्री मिलने वाली बिजली को बंद कर दिया है I महाजन ने कहाकि अगर साफ़ शब्दों में कहा जाए तो कांग्रेस द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ खानापूर्ति है, हकीकत में कुछ नहीं ।

Written By
The Punjab Wire