Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला स्वस्थ्य अधिकारी डा बलदेव सिंह ने शहर के दुकानदारों से की मीटिंग

जिला स्वस्थ्य अधिकारी डा बलदेव सिंह ने शहर के दुकानदारों से की मीटिंग
  • PublishedFebruary 24, 2020

गुरदासपुर।  जिला स्वस्थ्य अधिकारी डा. बलदेव सिंह ने चार्ज संभालने उपरांत कार्यालय सिविल सर्जन गुरदासपुर में मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत गुरदासपुर शहर के लोकल दुकानदारों से बैठक की। इस दौरान उन्होने दुकानदारों को एफएसएसएआई मार्का लगी पैकेट बंद सामान बेचने के लिए हिदायत की । जिसमें खास कर खुले मसाले, हलदी आदि की बिक्री को घटाने के लिए कहा गया।

उन्होंने बताया कि आजकल दूध की फैंट बनस्पति तेलों में मिकालकर नकली देसी घी तैयार किया जाता है। जोकि असली देसी घी जैसा ही होता है। यह सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है। इसको बेचने की सख्त मनाही है। उन्होंने थोक करियाना विक्रेताओं को इस बारे जागरुक किया और संदेश दिया कि मिलकर लोगों को शुद्घ खाने वाले पदार्थ उपलब्ध करवाएं। इस मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी मुनीष सोढी, रेखा आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire