डॉ. दलजीत चौहान ने गड्डे में छलांग लगाकर बचाई जान।
नवदीप शर्मा
पठानकोट। पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे स्थित चौहान मेडिसिटी कोटली मुगलां के मालिक डॉ. दलजीत चौहान को बुधवार देर शाम बाइक सवारों ने पिस्टल दिखा लूटने का प्रयास किया। हालांकि डॉ. दलजीत ने सड़क किनारे बने गड्डे में छलांग लगाई और शोर मचा दिया, जिसके कारण लुटेरे भाग खड़े हुए। मामले की शिकायत थाना सदर में की गई है।
डॉ. दलजीत चौहान ने बताया कि बुधवार देर शाम 8 बजे के करीब वह संत रसीला कॉलोनी में बन रहे अपने फार्म हाउस में गए थे, लौटते समय जब वह ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे तो बाइक पर 2 युवक आए और पर्स मांगने लगे, उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन युवक नहीं माने। डॉ. दलजीत ने बताया कि उन्होंने हाथ में पकड़े मोबाइल से कॉल करनी चाही तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया और पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी।
डॉ. ने बताया कि उन्होंने सड़क किनारे बने गड्डे में छलांग लगाई और शोर मचा दिया, जिससे उक्त युवक सहम गए और बाइक लेकर फरार हो गए। उन्होंने मोबाइल को थोड़ा आगे जाकर झाड़ियों में फैंक दिया। वहीं घटना के बाद थाना सदर प्रभारी बलविंदर कुमार मौके पर पहुंचे और डॉ. दलजीत चौहान से मामले की जानकारी ली।