ਕ੍ਰਾਇਮ ਪੰਜਾਬ

4,000 रुपए रिश्वत लेता पटवारी विजीलैंस द्वारा काबू

  • PublishedNovember 28, 2019

जमीन के तबादले का इंतकाल दर्ज रुप में ली गई रिश्वत

चंडीगढ़, 28 नवंबर: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राजस्व हलका राजोआना, जि़ला मोगा में तैनात पटवारी जसवीर सिंह को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंधी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी को शिकायतकर्ता मनजीत सिंह निवासी गाँव राजोआना की शिकायत पर 4,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त पटवारी ने खरीदी गई ज़मीन के तबादले का इंतकाल दर्ज करने के बदले 4 हजार रुपए की माँग की।


शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूगी में रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी के खि़लाफ़ फिऱोज़पुर स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।

Written By
The Punjab Wire