ਵਿਗਿਆਨ ਵਿਦੇਸ਼

फेसबूक तथा अन्य एप से जुड़ी दिक्कते दूर

फेसबूक तथा अन्य एप से जुड़ी दिक्कते दूर
  • PublishedNovember 29, 2019

फेसबुक ने कहा ‘सेंट्रल सॉफ्टवेयर सिस्टम’ में परेशानी के कारण कई घंटों के लिए कनेक्टिविटी धीमी रही।

सैन फ्रांसिस्को, 29 नवम्बर । फेसबुक तथा अन्य एप को इस्तेमाल करने वाले यूसर्ज को परेशानी खत्म हो गई है। फेसबुक ने कहा कि गुरुवार को सोशल मीडिया वेबसाइट और इससे जुड़ी अन्य एप को इस्तेमाल करने में यूजर्स को जो परेशानी आई थी । उसे दूर कर दिया गया है और सेवाएं अब बहाल हो गई हैं।
कम्पनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ आज दिन में लोगों को फेसबुक और उससे जुड़ी अन्य कई एप को इस्तेमाल करने में दिक्कत पेश आ रही थी। समस्या अब दूर कर दी गई है… असुविधा के लिए हमें खेद है।’’  फेसबुक ने कहा कि ‘सेंट्रल सॉफ्टवेयर सिस्टम’ में परेशानी के कारण कई घंटों के लिए कनेक्टिविटी धीमी रही।

कई यूजर्स ने ट्विटर पर इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी।

‘डाउनडेक्टर’ ने कहा कि लोगों को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 45 मिनट से फेसबुक का इस्तेमाल करने में परेशानी शुरू हुई थी।

Written By
The Punjab Wire