प्रशासन ने कसा शिंकजा, दूसरे दिन कटा 165 स्कूल बसों का चालान, 11 बसों को किया थाने में बंद
कुल 559 स्कूली बसों की हुई चेकिंग
बच्चों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाशत नही -डीसी मोहम्मद इश्फाक
गुरदासपुर। डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक की ओर से दिए गए निर्देशों के तल मंगलवार को दूसरे दिन भी स्कूल बसों की बड़े स्तर पर चैकिंग की गई। जिले की सभी टीमों की ओर से इस चैकिंग को अंजाम दिया गया। जिसके तहत कुल 559 स्कूल बसों की चेकिंग की गई। जिसमें से 165 बसों के चालान काटे गए तथा 12 बसे थाने में बंद की गई। यह जानकारी आटीओ गुरदासपुर बलदेव सिहं रंधावा की ओर से दी गई।
इस संबंधी डीसी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। उन्होने ट्रास्पोर्ट,पुलिस तथा जिला बाल सुरक्षा अफसर समेत संंबंधित विभागों को मोटर वहिकल एक्ट के नियमों की अवहेलना करने वाले स्कूल वाहनों पर लगातार सख्ती बरतने के लिए कहा। डीसी ने स्कूल मालिकों को भी अपील की कि वह मोटर वहीकल एक्ट को यकीनी बनाए तथा बच्चों को स्कूल लेकर आने वाले तथा छोड़कर जाने संबंधी किसी भी प्रकार की अनदेखी न करें।