Close

Recent Posts

ਪੰਜਾਬ

एस.सी. वर्ग की शिकायतें /मुश्किलें जल्द हल हों-साधु सिंह धर्मसोत

एस.सी. वर्ग की शिकायतें /मुश्किलें जल्द हल हों-साधु सिंह धर्मसोत
  • PublishedNovember 28, 2019

चंडीगढ़, 28 नवंबर: पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने कहा है कि राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की विभिन्न तरह की शिकायतों /मुश्किलों का हल जल्द किये जाने की ज़रूरत है जिससे उनको न्याय मिलने में देरी न हो।बीती शाम पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन और सदस्यों के साथ की गई मीटिंग के दौरान स. धर्मसोत ने आयोग से अपील की कि वह राज्य के अनुसूचित जाति के लोगों की शिकायतें/मसले तेज़ी से हल करने को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आज के समय भी अनुसूचित जाति के लोगों पर कई किस्म के दबाव डाले जाते हैं, जिनको सख्ती के साथ रोके जाने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि चाहे कानून अपना कार्य सभ्यक ढंग से कर रहा है, फिर भी कमज़ोर वर्गों के मसले पहल के आधार पर हल करना राज्य सरकार की प्रमुखता है।स. धर्मसोत ने आयोग द्वारा उठाए क्लैरीकल अमले की कमी और अन्य मसले जल्द हल करने का भरोसा दिया।इस मीटिंग में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तेजिन्दर कौर, आयोग के समूह मैंबर, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव श्री कृपा शंकर सरोज और विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

[whatsapp]

Written By
The Punjab Wire