Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

पंजाब सरकार के वायदा खिलाफी के विरुद्ध पंजाब सरकार को भेजा मांग पत्र

पंजाब सरकार के वायदा खिलाफी के विरुद्ध पंजाब सरकार को भेजा मांग पत्र
  • PublishedFebruary 16, 2020

गुरदासपुर। मुलाजिमों की मांगों को लेकर पीएसईबी इंप्लाईज फेडरेशन ऐटक के शिष्टमंडल ने हलका विधायक के पिता एवं लेबर सैल पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह को पंजाब के नाम मांग पत्र सौंपा। शिष्टमंडल का नेतृत्व प्रधान बलविंदर उदीपुर, पंजाब रोडवेज यूनियन के प्रधान गुरजीत सिंह, क्लास फोर यूनियन के प्रधान हरजिंदर सिंह  की ओर से किया गया ।

उदीपुर ने बताया कि पंजाब की वर्तमान कांग्रेस सरकार मुलाजिमों के साथ वायदा खिलाफी कर रही है। महंगाई भत्ते की 23 फीसदी किस्तें व 133 महीनों का बकाया दबाकर बैठी हुई है। छठे वेतन कमिशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। उल्टा मुलाजिमों के वेतन में 2400 रुपए वार्षिक जजियां टैक्स काटा जा रहा है। दूसरी तरफ बड़े अधिकारियों को खुले गफ्फे दिए जा रहे है।

खाली खजाना का ढिंढोरा पीटकर मुलाजिमों को मिल रही सुविधाओं को खत्म कर पंजाब सरकार मुलाजिम विरोधी होने का सबूत दे रही है। जिसका परिणाम आने वाली असेंबली चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ेगा। मुलाजिम नेताओं ने बताया कि पंजाब सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध पंजाब के बजट सेशन के दौरान 24 फरवरी को मोहाली में एक बड़ी रैली कर विधानसभा चंडीगढ़ की ओर मार्च किया जाएगा।

जिसमें गुरदासपुर से सैंकड़ों कर्मचारी शामिल होंगे। इस मौके पर कर्म सिंह भट्टी, सुखजिंदर सिंह, अजीत सिंह, सतीश कुमार सैनी, निर्मल सिंह, अश्विनी कुमार, जेपी औजला, बलविंदरपाल, रुप लाल आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire