डीसी मोहम्मद इश्फाक ने ब्यास दरिया के समीप के गांव का किया दौरा
दरिया के साथ भूमि कटाव व संबंंधित मुद्दों संबंधी जानकारी हासिल की
गुरदासपुर। बुधवार को दरिया ब्यास के पास लगते गांवों का डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक ने दौरा किया। उन्होंने गांव कांगड़ा, माडिय़ा बुच्चियां, फत्ता कुल्ला व बहादरपुर जोया का दौरा किया। इस दौरान डीसी ने अधिकारियों के साथ दरिया के साथ भूमि कटाव व संबंधित मुद्दों संबंधी जानकारी हासिल की। अधिकारियो ने डीसी के ध्यान में लेकर आए कि दरिया के कारण भूमि कटाव हो रहा है। जिस संबंधी डीसी ने कहा कि वह शीघ्र मुख्यमंत्री पंजाब के ध्यान में यह समस्याएं लाएंगे और इसका समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से दरिया के पास गांवों के लोगों की हर मुश्किल पहल के आधार पर समाधान करने के लिए वचनबद्ध है और उन्हें कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लगातार इस संबंधी सूचना उनके ध्यान में लाते रहें ताकि समय पर समस्या का समाधान किया जा सके। इस मौके पर श्री हरगोबिंदपुर के तहसीलदार अमरजीत सिंह, ड्रेनज गुरदासपुर के एक्सियन जयपाल सिंह भिंडर, बीडीपीओ सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।