विद्यार्थियों को सेवा केन्द्रों के द्वारा जारी होंगे बस पास-रजि़या सुल्ताना
चंडीगढ़, 12 फरवरी:पंजाब परिवहन विभाग द्वारा स्कूलों /कॉलेजों /यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थियों को रियायती बस पास सेवा केन्द्रों के द्वारा जारी करने का फ़ैसला किया गया है।यह खुलासा करते हुए परिवहन मंत्री पंजाब रजिय़ा सुल्ताना ने बताया कि पहले पड़ाव में बस पास जारी करने सम्बन्धी विद्यार्थी प्रवानित आवेदन फार्म पर प्रति विनती समेत दस्तावेज़ नज़दीकी सेवा केन्द्रों में जमा करवाएंगे। इसके बाद सेवा केन्द्रों द्वारा फार्म स्कैन करके ऑन-लाईन तरीके से पास जारीकर्ता अधिकारी /अथॉरिटी को भेजे जाएंगे और जारीकर्ता अथॉरिटी अपलोड किये डाटा को जाँचने के बाद सेवा केंद्र को वापस भेजेगा।
सेवा केंद्र विद्यार्थियों को बस पास मुहैया करवाने के बाद बस पास प्रार्थी के ‘डिजीलॉकर’ अकाउँट में भेजेगा।अन्य विवरण देते हुए सुल्ताना ने बताया कि ऑन-लाईन पड़ताल के लिए दूसरे पड़ाव में विद्यार्थियों को बस पास जारी करने सम्बन्धी प्रति विनतियाँ स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों से ली जाएंगी। इस मंतव्य के लिए बस पास सेवा केन्द्रों के द्वारा जारी करने की सेवा शुरू करने के लिए कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी विद्यार्थियों को बस पास सेवा केन्द्रों के द्वारा जारी करने की सेवा शुरू करने में आने वाली मुश्किलों /कमियों को दूर करने के लिए और सेवा केन्द्रों के द्वारा अतिरिक्त सेवाएं जारी करने सम्बन्धी लगातार मीटिंगें करेगी।