ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

मोहम्मद इश्फाक ने संभाला डीसी गुरदासपुर का पद

मोहम्मद इश्फाक ने संभाला डीसी गुरदासपुर का पद
  • PublishedFebruary 11, 2020

प्राथमिकता के आधार पर होगा जिला निवासियों की समस्याओं का हल- डीसी इश्फाक

गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर ने नव नियुक्त डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक (आईएएस) ने मंगलवार को अपना पद संभाल लिया है। इस मौके पर मोहम्मद इश्फाक ने कहा कि जिला निवासियों की हर मुश्किल का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से जिले के अंदर सूचारु ढंग से विकास कार्य करवाए जाएगें। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी सहिला कादरी और पारिवारिक सदस्य भी साथ मौजूद थे ।

गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल का तबादला गुरदासपुर से बदल कर ज्वाईट डिवेल्पमेंट कमिशनर (आई.आर.डी) तथा स्पेशल सचिव रुरल डिवेल्पमेंट और पंचायत चंडिगढ़ में हुआ है।

 

2011 बैच के आई.ए.एस मोहम्मद इश्फाक गुरदासपुर में डिप्टी कमिशनर का पद संभालने से पूर्व स्पेशल ​सचिव जल सप्लाई तथा सैनिटेशन विभाग चंडिगढ़ में अपनी सेवाएं निभा रहे थे। पद संभालने के उपरांत उन्होने अधिकारियों को लोगो की हर मुश्किल पहल के आधार पर हल करने के लिए कहा। इससे पहले मोहम्मद इश्फाक का गुरदासपुर जिले में पहुंचने पर न्यू प्रंबंधकीय कंप्लैक्स में जिला अधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया तथा पंजाब पुलिस के जवानों की ओर से सलामी दी गई । मोहम्मद इश्फाक गुरदासपुर डिप्टी कमिशनर के साथ साथ मुख्य प्रंबंधक डेरा बाबा नानक डिवेल्पमेंट अथारिटी भी होगें। 

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त (ज) तेंजिदरपाल सिंह संधू, अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) रणबीर सिंह मूधल, सहायक कमिशनर-कम- एसडीएम दीनानगर रमन कौछड़, एसडीएम डेरा बाबा नानक गुरसिमरन सिंह ढिल्लों, सहायक कमिशनर (शिकायतें) अमनदीप कौर, एसपी (हेड़) नवजोत सिंह, एसई जल सप्लाई तथा सैनिटेशन विभाग जतिंदर सिंह सैनी, एक्सियन सुरेन्द्र शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Written By
The Punjab Wire