ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

142वां महिला राशन वितरण समारोह संपन्न

142वां महिला राशन वितरण समारोह संपन्न
  • PublishedFebruary 9, 2020

101 जरुरतमंद महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महिला के हिसाब से बांटी सामग्री

गुरदासपुर। चिन्मय मिशन के 142वां महिला राशन/पेंशन वितरण समारोह स्थानीय राम सिंह दत्त मेमोरियल हॉल में कराया गया। समारोह में अग्रवाल दंपति पूर्व प्रधान इनरव्हील क्लब गुरदासपुर रेणु अग्रवाल और पूर्व रोटरी मेंबर रमन अग्रवाल मुख्यातिथि के रुप में शामिल रहे। उनके साथ पुत्रवधु दीप्ति अग्रवाल और पुत्र गौरव अग्रवाल भी हाजिर हुए। उधर, समारोह में विशेषत: मनोहर लाल महाजन अपनी पुत्रवधु प्रीति महाजन एवं पुत्र निखिल महाजन के साथ मौजूद रहे।

समोराह में अतिथियों व मिशन सदस्यों ने पूर्व चयनित 101 जरुरतमंद महिलाओं को 1000/- रुपए प्रति महिला के हिसाब से राशन सामग्री बांटी। उधर, मनोहर लाल महाजन ने अपनी स्वर्गीय पत्नी प्रवीण महाजन की स्मृति में महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए सिलाई मशीनें भेंट की। समारोह को शुरु करने से पहले भजन गायन कर माहौल भक्तिमय बनाया गया। उसके बाद सुभाष दीवाना ने कविता पेश की। इस अवसर पर अतिथियों व अन्य शख्सियतों ने दीप प्रज्ज्वलित कर ईश वंदना की।

समारोह में डॉ. चरण दास ने ‘राम’ शब्द के महत्व पर प्रकाश डाला। उधर, अतिथि रेणु अग्रवाल ने भी भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्यातिथि अग्रवाल युगल व उनके परिवार और विशेषातिथि व उनके परिवार को स्मृति चिन्ह देकर मिशन सदस्यों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. नवदीप गंडोत्रा ने महिला साक्षत्कार पर विवरण दिया और राष्टगान व शांति पाठ के साथ समारोह का सफल समापन हुआ।

समारोह को सफल बनाने में डॉ. गंडोत्रा, रोहित महाजन, इंद्रजीत सिंह बाजवा, अशोक पुरी, प्रिंसिपल उपमा महाजन, सुरजीत सिंह, रविंद्र शर्मा, मनोज शर्मा आदि का भरपूर सहयोग रहा। इस मौके पर डॉ. हस्तीर, अशोक, प्रोफेसर केएस योगी, राधिका अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, कीर्ति महाजन, डॉ. सोही, कमलजीत आदि मौजूद थे।

Written By
The Punjab Wire