ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

रुका वेतन तथा सीनियरता सूची का मुद्दा मंत्री धर्मसोत के समक्ष उठाएगें डेमोक्रेटिक वन मुलाजिम

रुका वेतन तथा सीनियरता सूची का मुद्दा मंत्री धर्मसोत के समक्ष उठाएगें डेमोक्रेटिक वन मुलाजिम
  • PublishedFebruary 9, 2020

गुरदासपुर। पिछले पांच महीने से रुका वेतन जारी करवाने व सीनियरता सूची में किए कार्यों के दिनों को सही ढंग से शामिल करवाने की मांग को लेकर 14 फरवरी को वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत व वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ वन भवन मोहाली में हो रही बैठक में मुद्दा उठाया जाएगा। उक्त विचार डेमोक्रेटिक वन मुलाजिम यूनियन गुरदासपुर वन मंजल की बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान हरजिंदर सिंह वडाला ने व्यक्त किए। 

उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा दो फरवरी को मुख्यमंत्री के शहर पटियाला में की गई रैली में 14 फरवरी को मोहाली में जिला प्रशासन द्वारा समस्या का हल करने का आश्वासन दिया गया था। इसलिए उनकी ओर से मोहाली में रैली की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की अफसरशाही वर्करों को वेतन न देकर भुखमरी के हालात में धकेल रही है। बीमारी या अन्य हादसों में ड्यूटी दौरान मारने वाले कर्मचारियों को कोई एक्स ग्रेशिया ग्रेच्यूएटी नहीं दी जा रही।  उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन न मिलने के कारण पंजाब सरकार के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है। इस मौके पर जसवंत सिंह, रत्न सिंह, अश्विनी कुमार, हरप्रीत सिंह, बलकार सिंह,दविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire