ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

विदेश भेजने का झांसा देकर 5.10 लाख रुपए ठगे

विदेश भेजने का झांसा देकर 5.10 लाख रुपए ठगे
  • PublishedFebruary 8, 2020

गुरदासपुर। थाना धारीवाल की पुलिस ने विदेश अरमीनिया वर्क परमिट भेजने का झांसा देकर 5.10 लाख रुपए की ठगी मारने के मामले में एक एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 

मुनीष कुमार पुत्र हरी चंद निवासी धारीवाल ने बताया कि उसे और उसके साथी हरदीप सिंह व दलीप चंद को विदेश अरमीनिया वर्क परमिट वीजे पर भेजने के नाम पर आरोपित प्रेम मसही पुत्र गोगी मसीह निवासी हरचोवाल ने 5.10 लाख ऐंठे थे। लेकिन आरोपी ने उसे और हरदीप सिंह को वर्क परमिट के बहाने टूरिस्ट वीजे पर विदेश भेज दिया। जबकि दलीप चंद को विदेश नहीं भेजा। जिस कारण एजेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। मामले संबंधी एएसआई जगजीत सिंह का कहना है कि पीडि़त के ब्यान कलमबद्ध कर लिए गए है और आरोपित को काबू करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Written By
The Punjab Wire