आठ फरवरी को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
गुरदासपुर। जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी गुरदासपुर की ओर से नैशनल लीगल सर्विसिज अथारिटी, नई दिल्ली और पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी की हिदायतों के अनुसार 8 फरवरी को राष्ट्रीय अदालत लगाई जा रही है। स्थानीय कचहरी परिसर में सुबह 10 बजे लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैशन डविजन, गुरदासपुर के समुह न्यायिक अधिकारियों की ओर से केसों के निपटारे के लिए लोक अदालत लगाई जाएगी।
यह जानकारी देते हुए राणा कंवरदीप कौर सिवल जज (सिनियर डविजन कम सी जे एम) कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी गुरदासपुर ने बताया कि इस लोक अदालत में अलग अलग केसों का निपटारा किया जाएगा। उन्होने लोगो को अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन अदालतों में केस लगवाएं। इस लोक अदालत में समय और धन की बचत होती है। इन लोक अदालतों के फैसले को दिवानी डिक्री की मान्यता प्राप्त है और ज्यादा से ज्यादा केसों का निपटारा इन लोक अदालतों के जरिए करवा कर लाभ प्राप्त करें।