Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

सरस मेले में स्वयं सहायता ग्रुप की वस्तुओं ने लोगो का ध्यान खींचा

सरस मेले में स्वयं सहायता ग्रुप की वस्तुओं ने लोगो का ध्यान खींचा
  • PublishedFebruary 6, 2020

गुरदासपुर। क्षेत्रिय सरस मेले के तीसरे दिन वीरवार को देश भर में पहुंचे स्वयं सहायता ग्रुप की वस्तुओं ने लोगों का ध्यान अपने ओर खींचा है। जबकि सभ्याचारक कार्यक्रम में विभिन्न सभ्याचारक टीमों ने खूबसूरत तरीके से अपनी कलां का प्रदर्शन किया। मेले में पंजाब समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व हरियाणा आदि राज्यों में स्वयं सहायता ग्रुप की ओर से खुद तैयार किए सामान जैसे स्कूल बैग, हैंड बैग, परस, बच्चों के खिलौने, महिलाओं के कढ़ाई वाले सूट, चूनरी, शाल, कानों में डालने वाली बालियां, झूमके आदि लोगों की खरीद की पहली पसंद बने हुए है। 
जानकारी देते हुए एडीसी रणबीर सिंह मूधल ने बताया कि दीन दियाल अंतोदिया योजना, अजीविका मिशन के तहत स्वय सहायता ग्रुप महिलाओँ का आर्थिक जीवन स्तर उठाने में बहुत सहायक हो रहे है। मेले में देश के करीब सभी राज्यों में स्वयं सहायता ग्रुप की ओर से शिरकत की गई है।

गुरदासपुर जिले में 2100 स्वयं सहायता ग्रुप विभिन्न गांवों में सफलतापूर्वक चल रहे है। मेले में दिल्ली पब्लिक स्कूल गुरदासपुर के स्कूली बच्चों व कलाकारों ने खूबसूरत सभ्याचारक कार्यक्रम पेश किया। उन्होंने बताया कि भारत भर के विभिन्न जिलों में 500 से अधिक कारिगर, 150 के करीब कलाकार अपनी कलां के जौहर दिखा रहे है। इस मौके पर एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल, डीडीपीओ लखविंदर सिंह रंधावा, नार्थ जोन कलचरल के डायरेक्टर प्रो. सौभाग्या वर्धन, हरमनप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह सैनी, निर्मल सिंह, अमरपाल सिंह, एसडीओ कंवलजीत रत्तड़ा आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire