मनरेगा मजदूरों को पेश आ रही मुश्किलों संबंधी बैठक संपन्न
गुरदासपुर। मजदूर मुक्ति मोर्चा पंजाब की बैठक कामरेड विजय कुमार सोहल की अध्यक्षता में गुरु नानक पार्क में हुई। जिसमें मजदूरों के विभिन्न मामलों व मनरेगा मजदूरों को आ रही मुश्किलों के बारे में बातचीत की गई
कामरेड विजय कुमार सोहल ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार व केंद्र की मोदी सरकार ने मजदूरों के साथ वादे किए थे कि मजदूरों को 100 दिन का काम, दस मरले का प्लाट, तीन लाख मकान बनाने के लिए ग्रांट, बुढापा विधवा पेंशन दो हजार, बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए, शगुन स्कीम 5100 रुपए, डिपू पर दाल, चीनी, घी दिया जाएगा।
इसी तरह केंद्र की मोदी सरकार ने यह वादे करके वोट बटौरे थे कि जनधन खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएं, दो करोड़ नौजवानों को नौकरियां दी जाएंगी। लेकिन सरकार ने अपने वादे पूरे करने की बजाए नागरिकता संशोधन कानून पास कर दिया है ताकि लोग आपस में उलझे रहे और उनका ध्यान किसी ओर न जा सकें। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों के किए काम के पैसे नहीं दिए जा रहे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मजदूरों के मामले दस दिनों के भीतर हल न किए गए तो बीडीओ धारीवाल का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर सुदेश कुमारी, बलबीर, रणजीत, प्रेम, सुनीता आदि उपस्थित थे