Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

क्षेत्रिय सरस मेला 2020 का शानदार आगाज

क्षेत्रिय सरस मेला 2020 का शानदार आगाज
  • PublishedFebruary 4, 2020

500 से अधिक कारीगर, 150 कलाकार वव स्वै सहायता स्कीमों के सदस्यों द्वारा तैयार की विभिन्न वस्तुएं, कलाकृतियों की लगी प्रदर्शनी


गुजरात, महाराष्ट्र व विभिन्न राज्यों द्वारा सभ्याचार की प्रस्तुति

गुरदासपुर। स्थानीय 12 दिन चलने वाले क्षेत्रिय सरस मेले का आज शानदार आगाज हो गया, जिसमें भारत भर से विभिन्न जिलों से 500 से अधिक कारीगर, 150 के करीब कलाकार अपनी कला के जौहर दिखाएंगे। जिलाधीश विपुल उज्जवल ने मेले का उदघाटन किया।

उनके साथ रविनंदन सिहं बाजवा चेयरमैन जिला परिषद गुरदासपुर, चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा, रणबीर सिंह मूधल अतिरिक्त जिलाधीश विकास, सकत्तर सिहं बल एस.डी.एम गुरदासपुर तथा रमन कोछड़ एस.डी.एम गुरदासपुर भी उपस्थित थे। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग पंजाब तथा जिला प्रशासन द्वारा गुरदासपुर की अनाज मंडी में 4 से 15 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक क्षेत्रिय सरस मेला 2020 लगाया गया है। इस बार नई पहल करते हुए मेले में लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा जिसमें कार, बुल्ट मोटर साइकिल, एक्टिवा स्कूटरी सहित अन्य कई तरह के ईनाम शामिल है।


इस संबंधी बातचीत करते हुए जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि भारत व पंजाब सरकार द्वारा क्षेत्रिय सरस मेले में हुनरमंद लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन व अपने हाथों से तैयार की शानदार वस्तुओं को पेश करने का अवसर उपलब्ध करवाया गया है। मेले में जरूरतमंद कारीगर व हुनरमंद लोगों को शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया गया है जहां वह अपनी वस्तुएं लोगों को बेचते है। उन्होंने बताया कि इसके साथ मेले दौरान विभिन्न राज्यों के सभ्याचारक रंग देखने को मिलते है, जिससे परस्पर सभ्याचार व सांझ का आदान प्रदान होता है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2019 में बटाला में क्षेत्रिय सरस मेला करवाया गया था जिसमें लाखों लोगों ने शिरकत की थी।

उन्होंने बताया कि मेले में भारत के विभिन्न राज्यों से 500 से अधिक कारीगर, 150 कलाकार व स्वै सहायता स्कीमों के सदस्यों द्वारा अपनी तैयार की वस्तुएं, कला कृत्तियों की प्रदर्शनी व बिक्री करने के लिए पहुंचे है। कलाकार प्रतिदिन अपनी पेशाकारियां पेश करेंगे और लोगों के बैठने के लिए अच्छा पंडाल लगाया गया है और कुॢसयां लगाई गई है। बड़ी संख्या में पहुंचने वाले लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए वाहनों की पाॄकग बनाई गई है और यातायात को मुख्य रखते हुए ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लोगों को कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए आधुनिक झूलों का भी प्रबंध किया गया है। मेले में शिरकत करने वाले लोगों के लिए पंजाब तथा विभिन्न राज्यों के बढिय़ा पकवान के स्टाल व फूड कोर्ट भी लगाए गए है जिनका लोगों में बहुत आकर्षण है। 


चेयरमैन रविनंदन सिहं बाजवा ने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंद लोग जो किसी कारण अपने हुनर व कला को प्रर्दशित करने में असमर्थ होते है उन्हें सरकार द्वारा प्लेट फार्म उपलब्ध करवाया गया है। गांवों में रहते लोगों विशेषतय महिलाओं का आॢथक जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए ऐेसे क्षेत्रिय सरस मेले बहुत सफल है और पंजाब सरकार की यह मंशा है कि लोगों का आॢथक जीवन स्तर ऊँचा उठाया जाए और उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाए। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाधीश मूधल ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त जो भी कम्पनी, फार्म, इस मेले में अपनी प्रदर्शनी, एडवरटाईजमैंट या अपनी बनाई वस्तुओं की बिक्री करना चाहती है वह जिला ग्रामीण विकास एजैंसी- कार्यालय अतिरिक्त जिलाधीश विकास समीप पंचायत घर गुरदासपुर से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि मेले में अजीविका अधीन समूह सहायक ग्रुपों के सदस्यों द्वारा भी शिरकत की गई है। जिलाधीश व चेयरमैन बाजवा ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपने परिवारों व रिश्तेदारों के साथ क्षेत्रिय सरस मेले में अधिक से अधिक शिरकत करे। 
इस अवसर पर लखविन्द्र सिंह रंधाव डी.डी.पी.ओ, डायरैक्टर प्रोफैसर सुभागया वर्धन नार्थ जोन कल्चरल सैंटर पटियाल, हरमनप्रीत ङ्क्षसह सचिव जिला हैरीटेज सोसायटी, श्रीमति राकेश बाला, परमिन्द्र सिंह सैनी जिला गाईडैंस काऊंसलर, डी.एस.पी सुखपाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दर्शन महाजन, सुरिन्द्र शर्मा, सिकंदर​ सिंह पी.ए, दविन्द्र सिंह भोलेके, निर्मल सिंह,सरपंच गुरप्रीत सिंह काला,बलविन्द्र सिंह भालोवाली, अमरजीत सिंह, अमरबीर सिंह, अमरपाल सिंह,डा.विजय शर्मा, एस.डी.ओ कंवरजीत रतड़ा सहित अन्य भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व जिलाधीश, चेयरमैन बाजवा व पाहड़ा द्वारा क्षेत्रिय सरस मेले का उदघाटन किया और खुले आसमान में गुब्बारे छोड़े गए और विभिन्न राज्यों से पहुंचे लोगों की लगाई प्रदर्शनी देखी। इस दौरान मुख्यातिथियों द्वारा ज्योति प्रज्जवलित करके सभ्याचारक समारोह की शुरूआत करवाई गई, जिसमें गुजरात व महाराष्ट्र राज्यों से पहुंची टीमों द्वारा सभ्याचारक रंगों की पेशकारी दी गई। इस अवसर पर प्रमुख लोगों को सम्मानित भी किया गया।

Written By
The Punjab Wire